5200 स्क्रीन पर रिलीज होगी ‘प्रेम रतन धन पायो’
बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ 4800-5200 स्क्रीन पर रिलीज किए जाने की तैयारी है।
मेकर्स इस फिल्म को बहुत ही बड़े पैमाने पर रिलीज करना चाहते हैं। फिल्म को देशभर में 3500-4000 स्क्रीन पर रिलीज किया जाएगा। वहीं ओवरसीज मार्केट में 200-500 स्क्रीन पर रिलीज होगी।
सूत्र ने बताया ‘सूरज बड़जात्या की मार्केटिंग टीम ने दीपावली को कैश करने के लिए यह प्लानिंग की है। फिल्म को प्रमोट भी ऐसे ही किया जा रहा है। बड़जात्या और सलमान लंबे अंतराल के बाद साथ नजर आएंगे। मेकर्स चाहते हैं कि इस बात का ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले।’
केवल लाइटिंग पर खर्च हुआ है 15 करोड़ रुपए
बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान की अगली रिलीज होने वाली फिल्म है ‘प्रेम रतन धन पायो’। दीपावली पर होने वाली यह सिंगल रिलीज फिल्म है। सुनने में आया है कि सलमान की इस फिल्म में केवल लाइटिंग पर मेकर्स ने 15 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।
सूत्र ने बताया ‘डायरेक्टर सूरज बड़जात्या को भव्य सेट बनाने के लिए जाना जाता है। वो हमेशा एक रॉयल फैमिली को केंद्र में रखकर फिल्म बनाते हैं। हर सेट की डिजाइन में लाइट एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। 258 दिन के शूटिंग शेड्यूल में मेकर्स ने सेट पर लाइटिंग के लिए 15 करोड़ रुपए का खर्चा किया है।’
फिल्म का बजट करीब 90 करोड़ रुपए के करीब का आंका जा रहा है। प्रोडक्शन टीम के खबरी ने बताया ‘शूट के लिए महंगी लाइट्स खरीदी गई। सूरज सर इस बात को लेकर बहुत ही स्पष्ट थे कि फिल्म को बड़ा लुक देना है। सलमान ने तय किया था कि वो फिल्म की फीस नहीं लेंगे। डायरेक्टर को मनचाहा खर्च करने की छूट भी मिल गई।