4 साल की बच्ची का 3 बार बदल चुका दिल
लंदन: दुनिया में बहुत सारे बच्चों को जन्म से ही स्वास्थय संबंधी समस्याएं होती है। इंग्लैंड के नॉरथमबरलैंड में रहने वाली चार साल की बच्ची समर कारकैस एक दिल की समस्या थी।डेली मेल के अनुसार, समर का दिल जन्म से ही कमजोर था। दिल इतना नाजुक था कि धड़कने से लेकर खून पंप करने तक काम सहज रूप से नहीं कर पाता था। उसकी जान बचाने के लिए उसके दिल का ट्रांसप्लांट ही एक मात्र जरिया था। पैदा होने से दो साल तक के बीच में समर के दिल का दो बार ट्रांसप्लांट हो चुका था।दो बार हार्ट ट्रांसप्लांट करवाने के बाद भी समर का दिल ठीक से नहीं धड़क पाता था। नतीजन तीसरी बार भी हार्ट ट्रांसप्लांट करवाने का रिस्क लेना ही पड़ा। हैरत की बात है कि चार साल की बच्ची का दिल एक साल पहले तीसरी बार बदला गया लेकिन अपनी तीसरी सर्जरी के बाद बिल्कुल स्वस्थ है।
समर के मां-बाप का कहना है कि उसके जन्म के समय उसके दिल की दाईं तरफ में जो धमनी थी वो ब्लॉक थी। वो ठीक से काम भी नहीं करती थी जिस वजह से दिल को पूरा खुलकर धड़कने में दिक्कत होती थी। हार्ट ट्रांसप्लांट ही एक जरिया बचा। लेकिन दिल के तीसरे बार बदले जाने के बाद भी समर को चौथे दिल की कभी जरूरत नहीं पड़ेगी, ऐसा नहीं कहा जा सकता।




