• Sunidhi Chauhan, Bollywood hindi news, latest Bollywood news
    सुनिधि चौहान।
मुंबई.सुनिधि चौहान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ की हर गतिविधि को फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं। मसलन, उन्होंने हाल ही में एक वीडियो और एक फोटो शेयर कर यह बताया है कि वे फिटनेस के लिए कैसे जिम में पसीना बहा रही हैं। एक अन्य फोटो में उन्होंने यह जानकारी दी है कि 30 सितंबर को सिंगापुर में उनका लाइव शो होगा। वैसे, प्रोफेशनल लाइफ से हटकर सुनिधि की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो 29 साल की उम्र तक उन्होंने दो शादियां की। 18 की उम्र में हुई थी सुनिधि की पहली शादी…
सुनिधि की पहली शादी 18 साल की उम्र में कोरियोग्राफर बॉबी खान से हुई थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे बॉबी के साथ बहुत खुश थीं। ससुराल वाले उन्हें कभी बहू होने का अहसास नहीं होने देते थे और बॉबी भी उन्हें बहुत प्यार करते थे। कहा जाता है कि सुनिधि ने यह शादी फैमिली के खिलाफ जाकर की थी। हालांकि, 2002 में हुई यह शादी 2003 में टूट गई। इसके करीब 9 साल बाद 2012 में 29 साल की उम्र सुनिधि ने दूसरी शादी म्यूजिक डायरेक्टर हितेश सैनिक से की।
13 साल की उम्र से सिंगिंग कर रही हैं सुनिधि
सुनिधि ने सिंगिंग की शुरुआत तब कर दी थी, जब वे 13 साल की थीं। 1996 में आई फिल्म ‘शस्त्र’ में उन्होंने पहला सॉन्ग ‘लड़की दीवानी देखो’ गाया था। 20 साल के फिल्मी करियर में सुनिधि ने कई बॉलीवुड सॉन्ग्स को आवाज दी है। इनमें धड़क-धड़क (बंटी और बबली), भागे रे मन (चमेली), महबूब मेरे (फिजा), धूम मचाले (धूम), बीड़ी जलइले (ओमकारा) और चोर बाजारी (लव आज कल), शीला की जवानी जैसे कई काफी पॉपुलर हुए।वे सिर्फ हिंदी में ही गाने नहीं गाती हैं बल्कि उर्दू, उड़िया,पंजाबी, मराठी,, तमिल, तेलुगु, भोजपुरी,बंगाली, असमी, गुजराती और नेपाली भी गाने गाती हैं।