28 गेंदें, 4 रन, 6 विकेट..और इतिहास पुरुष बन गया ये भारतीय
मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ सुरेश रैना की कप्तानी में वनडे सीरीज खेलने उतरी टीम इंडिया बेशक युवा हो लेकिन अब तक उसने दो वनडे मैचों में जो इस टीम ने किया है उससे भविष्य के लिए उम्मीदें जरूर जग गई हैं। पहले वनडे में जहां बल्लेबाजों ने कमाल दिखाया वहीं दूसरे वनडे में गेंदबाजों का बोलबाला रहा। वहीं, दूसरे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट को एक ऐसी सफलता और उम्मीद भी मिली जो शायद अतुल्नीय है। हम बात कर रहे हैं उस युवा ऑलराउंडर की जिसने फीफा विश्व कप के दिनों में भी क्रिकेट के जरिए सुर्खियां बटोर ली हैं।
भारत के महानतम पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी के बेटे व युवा ऑलराउंडर के रूप में आइपीएल और घरेलू क्रिकेट के जरिए अपनी पहचान बनाने वाले स्टुअर्ट बिन्नी ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी धमाल मचा दिया। बिन्नी ने बांग्लादेश के खिलाफ 4.4 ओवर में महज 4 रन देकर 6 विकेट चटका डाले। नतीजतन महज 105 रन के अपने स्कोर की रक्षा करने उतरी टीम इंडिया ने बांग्लादेश को महज 17.4 ओवर में 58 रन के अंदर ही ढेर कर दिया। पूरी मेजबान टीम में सिर्फ दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके और पांच बल्लेबाज तो शून्य पर ही पवेलियन लौट गए।
बिन्नी का अद्भुत रिकॉर्ड:
बिन्नी ने मिथुन अली (26), कप्तान मुशफिकर रहीम (11), महमुदुल्लाह (0), नासिर होसैन (5) और मशरफे मुर्तजा को पवेलियन का रास्ता दिखाया और इस दौरान अपने 4.4 ओवर में उनके दो ओवर मेडन भी रहे। भारत की तरफ से वनडे इतिहास का ये अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन भी साबित हुआ। इससे पहले ये रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम पर था जिन्होंने 1993 में 12 रन देकर 6 विकेट झटके थे। वहीं, ये गेंदबाजी प्रदर्शन विश्व वनडे इतिहास का नौवां सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी रहा। आइए एक नजर डालते हैं टॉप-10 वनडे गेंदबाजी प्रदर्शन पर..
खिलाड़ी, बनाम, विकेट/रन, साल
1. चामिंडा वास (श्रीलंका), जिंबाब्वे, 8/19, 2001
2. शाहिद आफरीदी (पाकिस्तान), वेस्टइंडीज, 7/12, 2013
3. ग्लेन मैकग्रा (ऑस्ट्रेलिया), नमीबिया, 7/15, 2003
4. एंडी बिकेल (ऑस्ट्रेलिया), इंग्लैंड, 7/20, 2003
5. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका), भारत, 7/30, 2000
6. वकार यूनिस (पाकिस्तान), इंग्लैंड, 7/36, 2001
7. आकिब जावेद (पाकिस्तान), भारत, 7/37, 1991
8. विंसन डेविस (वेस्टइंडीज), ऑस्ट्रेलिया, 7/51, 1983
9. स्टुअर्ट बिन्नी (भारत), बांग्लादेश, 6/4, 2014
10. अनिल कुंबले (भारत), वेस्टइंडीज, 6/12, 1993




