27 को जबलपुर-भोपाल, 28 जून को इंदौर आएंगे राष्ट्रपति
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी मध्यप्रदेश के दौरे पर जबलपुर में मिंट फ्लेवर टी के साथ नाश्ते में ब्राउन ब्रेड की सेंडविच के साथ केला, पपीता और सेव लेना पसंद करेंगे। वहीं दोपहर में भोपाल पहुंचने पर राजभवन में शाकाहारी भोजन करेंगे। इस संबंध में राष्ट्रपति भवन ने मुख्य सचिव अंटोनी जेसी डिसा को महामहिम का फूड मेन्यू भेजा है। इसमें कहा गया है कि वे भोजन में राईस के साथ कांटीनेंटल फूड और सलाद लेंगे। राष्ट्रपति को खाना खाने के बाद मौसमी फल खाना पसंद हैं। राष्ट्रपति भवन से आए मेन्यू में कहा गया है कि महामहिम गुनगुना पानी पिएंगे।
राष्ट्रपति 27 जून को विशेष विमान से सुबह 10:30 बजे जबलपुर पहुंचेंगे। वहां पर जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 3:30 बजे भोपाल राजभवन पहुंचेंगे। वे राज्यपाल के साथ भोजन करने के बाद सवा पांच बजे इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च भोपाल के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।




