24 घंटे में 19148 मामले आए सामने, 434 लोगों की मौत
पिछले 24 घंटे में 19,148 नए मामले सामने आए
434 लोगों की मौत हुई
कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6,04,641
2,26,947 सक्रिय मामले
3,59,860 लोग ठीक हो चुके हैं
अब तक 17,834 लोगों की मौत
दिल्ली में कोरोनासंक्रमण के मामलों की संख्या 90 हजार के करीब पहुंची
दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 90,000 के करीब पहुंच गई। शहर में कोविड-19 के 2,442 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 89,802 हो गई है जबकि 61 और मरीजों की मौत हो जाने के साथ अब तक कुल 2,803 रोगी जान गंवा चुके हैं।