हैदराबाद। आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में एक 20 साल के क्रिकेटर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। शनिवार रात को जिले के बोंडीलिपुरम गांव में मैच के दौरान यह घटना हुई। मैच के दौरान किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और इसके बाद पामुला किशोर ने विपक्षी खिलाड़ी पट्टा अजय कुमार पर हमला कर दिया।

वाइड गेंद के चलते हुआ झगड़ा

जानकारी के अनुसार जब अजय बल्लेबाजी कर रहा था तो एक वाइड गेंद को लेकर विवाद हो गया। इससे गुस्साए गेंदबाजी टीम के खिलाडियों ने उस पर हमला कर दिया। उसके सिर, छाती और पेट में चोटें आई। इसके बाद उसे राजीव गांधी मेडिकल साइंसेज कॉलेज ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

सैकंड ईयर में पढ़ता था मृतक

इंजीनियरिंग के छात्र किशोर ने बल्ले से अजय कुमार को मारा और इससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद वह मौके से भाग गया। घटना के बाद एसपी एएस खान ने घटनास्थल का दौरा किया और आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए। मृतक डिग्री कॉलेज में सैकंड ईयर का स्टूडेंट था। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है।