20 करोड़ में बना ये टापू, कल सीएम यहां लेंगे कैबिनेट की बैठक
भोपाल। खंडवा के समीप करीब 20 करोड़ रुपए की लागत से बने हनुवंतिया टापू पर दो फरवरी मंगलवार को कैबिनेट की बैठक होगी। इसके तहत टापू पर मंगलवार को आमजन का प्रवेश बंद रहेगा। मंत्रीगण मंगलवार सुबह नौ बजे पहले इंदौर में एकत्र होंगे। कैबिनेट बैठक में शामिल होने वाले मंत्री बस के जरिए टापू के जल मार्ग तक पहुंचेंगे। टापू पर क्रूज-बोट की सैर भी मंत्री करेंगे। इसी क्रूज पर कैबिनेट की बैठक होगी। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने इस टापू पर बैठक करने का फैसला लिया है। आइए जानते हैं, मंत्री यहां क्या-क्या करेंगे और कैसा है ये टापू…
पहले प्रजेंटेशन, फिर मौज
– सबसे पहले मंत्री क्रूज पर बैठकर अपना प्रजेंटेशन देंगे।
– टापू पर हेलीकॉप्टर की व्यवस्था करने की तैयारी है।
– हेलीकॉप्टर के लिए बाकायदा बिजली की लाइनों को ऊंचा करने का काम किया गया है।
– इमरजेंसी के लिए टापू पर विशेष तौर पर एम्बूलेंस व चिकित्सीय सुविधाएं जुटाई गई हैं।
– वहीं कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्री टापू पर बने कॉटेज में रुकेंगे।
– इस टापू पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह कैबिनेट बैठक हो रही है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर का पहला सैलानी टापू
– मूंदी के निकट इंदिरासागर बांध के बैक वॉटर में बना है हनुवंतिया टापू।
– मप्र पर्यटन विकास निगम ने इसे 20 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया है।
– बैक वाटर में बना यह टापू देश में अंतरराष्ट्रीय स्तर का पहला सैलानी टापू है।
– शहरी चकाचौंध और आपाधापी से दूर नमज़्दा की लहरों के बीच इस टापू पर पर्यटकों के लिए सभी सुविधाएं मौजूद हैं।
– जलाशय में सैर के लिए क्रूज, वाटर स्कूटर, मोटर बोट के अलावा वूडन कॉटेज और रेस्टोरेंट की सुविधा है।
– यहां पर्यटक इंदिरासागर बांध, संत सिंगाजी की समाधि और सिंगाजी थर्मल पॉवर स्टेशन की सैर भी कर सकते हैं।
– टापू पर ठहरने के लिए होटल जैसी सुविधा वाले पांच कॉटेज बने हैं।
– बैक वॉटर के किनारे कश्मीरी लकड़ी से बने रो-हाऊस और कैंटीन की भी व्यवस्था है।
– पर्यटकों के आराम के लिए आकर्षक बगीचा और बीच भी बनाए गए हैं।
– हनुवंतिया टापू इंदौर से 150, खंडवा से करीब 45 किमी व मूंदी से 17 किमी दूर है।
60 सीटर क्रूज में 45 मिनट की सैर
– पर्यटक 60 सीटर क्रूज में बैठकर करीब 45 मिनट जलाशय में सैर कर सकते हैं।
– क्रूज की सैर के लिए कम से कम 10 सवारी होना अनिवार्य है।
– पार्टी आदि के लिए क्रूज को कर सकते हैं बुक।
फरवरी में होगा जल महोत्सव
हनुवंतिया में 12 फरवरी से 10 दिनी जल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें वाटर स्पोट्र्स, एडवेंचर स्पोट्र्स और रंगारंग कार्यक्रम होंगे।
इन CITIES को अगले साल मिलेगी नई यूनिवर्सिटी की सौगात
इन राज्यों में विधायकों का वेतन MP से भी कम, देखें…
SMARTCITY: ऐसी बनेेंगी इमारतें, जानें…और क्या-क्या होगा
बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 83 रुपए सस्ता
HEALTH TIPS: बच्चे के आंसू न आएं तो समझ जाएं उसे गठिया है…