1971 में आज ही के दिन भारत के आगे घुटने टेकने पर मजबूर हुआ था पाक

नई दिल्ली (जेएनएन)। साल 1971 में आज ही के दिन (16 दिसंबर) भारत ने पाकिस्तान को हराकर इतिहास रचा था। आज ही के दिन हमारे सैनिकों ने पूर्वी पाकिस्तान को पाकिस्तान से अलग करके एक नए राष्ट्र को जन्म दिया था। आज यह नया राष्ट्र बंग्लादेश के नाम से जाना जाता है। इसी उपलक्ष्य में हर साल इस दिन को भारत में विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।

विजय दिवस के अवसर पर आज तीनों सेना प्रमुख व देश के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वहीं देश के कई स्थानों पर भी विजय दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।विजय दिवस के अवसर पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर 1971 युद्ध के शहीदों को अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की।