15 लाख के लिए बहू को तीन दिन भूखा रखा
इंदौर. दहेजलोभी ससुरालवालों ने 15 लाख रुपए के लिए बहू को प्रताडि़त किया। उसे तीन दिन तक भूखा रखा और मायकेवालों से बात भी नहीं करने दी। पुलिस ने अनुराधा की शिकायत पर पति दुर्गेश यादव, बेबी बाई, अर्जुनसिंह सभी निवासी स्कीम न. 78 के खिलाफ केस दर्ज किया है।
युवती की 19 मई को दुर्गेश से शादी हुई। 20 मई को वह ससुराल पहुंची। पहली रात ही पति ने दहेज में 15 लाख की मांग करते हुए अभद्र व्यवहार किया। बाद में सास-ससुर ने भी दहेज की मांग का समर्थन करते हुए भूखा रख नौकरानी की तरह काम कराने की धमकी दी। जब युवती ने मायकेवालों से दहेज की मांग पूरी करने के संबंध में बात नहीं की तो और प्रताडि़त करने लगे। उसे तीन दिन तक भूखा रखा। मायकेवालों से बात न कर सके, इसलिए मोबाइल भी छीन लिया। 22 मई को युवती ने परिजन को सूचना दी और वे ससुराल पहुंचे। मायकेवालों ने ससुराल पक्ष को समझाया, लेकिन वे अभद्रता पर उतर आए। युवती ने परेशान होकर लसूडिय़ा थाने में शिकायत की। पुलिस ने दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज किया है।