भोपाल। बेसिक सर्विस फॉर अर्बन पुअर्स के लिए तैयार आवासों का आवंटन अब 15 दिन और किया जाएगा। इन आवासों की बुकिंग कराने वाले परिवारों के नहीं आने से नगर निगम ने 30 सितंबर की समय सीमा तय कर शेष रकम जमा कराने के नोटिस जारी किए थे।
महापौर आलोक शर्मा के निर्देश पर आयुक्त तेजस्वी नायक ने समय सीमा को बढ़ाकर अब 15 अक्टूबर कर दिया है। नगर निगम ने रचना नगर में गरीबों को बसाने के लिए करीब 1500 आवास तैयार कराए थे। इन आवासों का मूल्य एक लाख रुपए रखा गया था और 12 हजार रुपए जमा कर आवासों की बुकिंग ली गई थी। आवास तैयार होने के बाद पात्र परिवारों को शेष रकम जमा कर कब्जा प्राप्त करना था, लेकिन कई नोटिस के बाद भी एेसे परिवार लौटकर नहीं आए। अब 15 दिन और गरीबों की तलाश की जाएगी। 15 अक्टूबर तक भी जो पात्र आवेदक शेष रकम नहीं जमा कराएंगे उनके आवंटन निरस्त कर दिए जाएंगे। इन आवासों के आवंटन के लिए नए सिरे से गरीब और पात्र परिवारों की तलाश की जाएगी।