100 वर्षीय सबसे उम्रदराज पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टेपलटन का निधन
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के सबसे उम्रदराज पूर्व क्रिकेटर हेरॉल्ड स्टेपलटन का 100 की उम्र में आज निधन हो गया। हेरॉल्ड न्यू साउथ वेल्स के लिए खेला करते थे। वो एक ऑलराउंडर थे लेकिन अपने क्रिकेट करियर के दौरान उन्हें सिर्फ एक प्रथम श्रेणी मैच ही खेलने को मिला।
हेरॉल्ड ने 1941 में न्यू साउथ वेल्स के लिए अपना एकमात्र प्रथम श्रेणी मुकाबला खेला था लेकिन दूसरे विश्व युद्ध की वजह से उनका करियर आगे नहीं बढ़ सका। इसी साल जनवरी में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के समय सिडनी टेस्ट के दौरान उन्होंने अपना 100वां जन्मदिन मनाया था।
उन्होंने अपने उस खास दिन को परिवार व खास दोस्तों के साथ ही मनाया था लेकिन सिडनी टेस्ट के दौरान सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर कुछ देर के लिए उनके जन्मदिन को विशाल स्कोरबोर्ड पर दर्शाया जरूर गया था। अब उनके निधन के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर लेन मैडॉक्स ऑस्ट्रेलिया के सबसे उम्रदराज जीवित क्रिकेटर हैं। मैडॉक्स इस समय 89 वर्ष के हैं।