नीमच। कैंट पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 लाख रूपए कीमत की सात बाइक और तीन चार पहिया वाहन बरामद किए हैं। आरोपियों को 28 अगस्त तक रिमांड पर लिया गया है। नीमच कैंट थाना प्रभारी हितेश पाटिल ने बताया कि वाहन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एक टीम का गठन किया गया था।

पुलिस टीम के सदस्यों ने सीआरपी तिराहा पर वाहनों की जांच के दौरान दो बाइक पर सवार युवकों को रोककर पूछताछ की, जिस पर युवकों के पास वाहन के आवश्यक दस्तावेज नहीं निकले। मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान ब्लू कलर की पैशन प्रो पर बैठे युवक मुकेश पाटीदार व जीतू से पूछताछ की गई तो उनके पास बाइक के कागज नहीं मिले। इसी प्रकार लाल रंग की पैशन प्रो पर बैठे युवक अंबालाल व सिकंदर से भी पूछताछ की तो उनके पास भी कागज नहीं मिलने पर पुलिस पूछताछ के लिए कैंट थाने ले आई।

टीआई ने बताया कि थाने पर आरोपियों से सख्ती से की गइ üपूछताछ में कई चोरी की वारदातों से पर्दा उठा है। जिन बाइकों के साथ आरोपियों को पकड़ा गया था वो चोरी की थी। जिन्हें आरोपी निम्बाहेड़ा से चुराकर लाए थे। पूछताछ में आरोपियों ने अपने साथी गजेंद्र अग्रवाल को चोरी की बाइक देने की बात भी कबूली है। पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों से 10 लाख के वाहन जब्त किए हैं। आरोपियों की निशानदेही पर सात बाइक, एक बोलेरो, एक बोलेरो पिकअप और एक मारूति वैन बरामद की गई। जब्त बाइक में दो डिस्कवर, एक पैशन प्रो, एक सुपर स्प्लेंडर, एक हंक, एक टीवीएस स्पोट्र्स, एक सीडी डिलक्स शामिल है। पुलिस ने कुल 9 वाहन जब्त किए हैं।

ये थे टीम में शामिल

वाहन चोर गिरोह को पकड़ने में सहायक उपनिरीक्षक कैलाश सोलंकी, प्रधान आरक्षक कैलाश कुमरे, नीरज प्रधान, आरक्षक कृष्णकांत बैरागी, आरक्षक खलील खान, सुनिल परमार, अरूण पांडेय, नाहरसिंह, श्रीपालसिंह, राजू गेहलोत आदि शामिल थे।

इनको किया गिरफ्तार

टीआई ने बताया कि आरोपियों ने वाहन चोरी की घटनाओं को राजस्थान व नीमच जिले में अंजाम दिया है। पुलिस ने मुकेश पिता शांतिलाल पाटीदार (22) निवासी गोमाना थाना छोटीसादड़ी, अंबालाल पिता ताराचंद भील (22) निवासी गोलमगरी थाना झोलापानी, सिकंदर पिता भूरा खां (35) निवासी गोमाना छोटीसादड़ी, जीतू पिता श्रवण हरिजन (28) निवासी नयाबाजार नीमच और गाड़ी लेने वाले गजेंद्र पिता प्रेमखुख अग्रवाल (27) निवासी छोटी सादड़ी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने कबूल किया कि जसवंत सौधिंया सांवलिया ढाबे वाला सगराना, रामप्रसाद भील निवासी गोल मगरी, बाबू भील, मिट्ठू बावरी भी वाहन चोरी की घटनाओं में शामिल हैं।

28 तक रिमांड पर

पांचों आरोपियों को बुधवार को न्यायालय मे पेश किया गया था जहां से उन्हें 28 अगस्त तक के लिए पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है। आरोपियों से बरामद हुई दो बाइक नीमच जिले से चुराई गई हैं। चार पहिया वाहनों के नंबर मिटा दिए गए हैं। तीनों वाहन चित्तौड़गढ़ और उदयपुर से चुराने की बात आरोपियों ने कही है। आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश है। शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपियों से चोरी के और वाहन बरामद होने की संभावना है।