ह्यूज के घरेलू शहर एडिलेड में हो सकता है पहला टेस्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के बजाय एडिलेड में हो सकता है, जहां अभी फिलिप ह्यूज रहा करते थे। ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ की रिपोर्ट के अनुसार इससे दोनों टीमों को इस क्रिकेटर की दुखद मौत से उबरने के लिए कुछ मौका भी मिल जाएगा।पूर्व कार्यक्रम के अनुसार एडिलेड में 12 से 16 दिसंबर के बीच दूसरा मैच होना था। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि पूर्व कार्यक्रम के अनुसार चार दिसंबर से शुरू होने वाले ब्रिस्बेन टेस्ट को अब एडिलेड टेस्ट और बॉक्सिंग डे टेस्ट (26 से 30 दिसंबर) के बीच आयोजित किया जा सकता है। इस मैच को सिडनी टेस्ट (तीन से सात जनवरी) के बाद भी खेला जा सकता है, जिसके बाद 16 जनवरी से वनडे त्रिकोणीय सीरीज होगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने शनिवार को ब्रिस्बेन टेस्ट को स्थगित कर दिया था, लेकिन इस टेस्ट मैच की नई तिथियां आधिकारिक रूप से अभी तक घोषित नहीं की गई हैं।




