नई दिल्ली: फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्‍वा ओलांद ने सोमवार सुबह दिल्ली के राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्‍होंने राजघाट के परिसर में एक पौधा रोपण भी किया। उन्हें राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। ओलांद ने एक बार फिर कहा है कि फ्रांस ISIS की धमकियों से नहीं डरेगा और आतंकवाद के खिलाफ लड़ता रहेगा। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि बनने पर मुझे गर्व है।
पेश है इस घटनाक्रम के लाइव अपडेट्स-
राष्ट्रपति ओलांद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
राष्ट्रपति भवन में ओलांद का स्वागत किया गया
आतंकवाद के खिलाफ लड़ेगा फ्रांस- आलांद
ISIS की धमकियों से नहीं डरेगा फ्रांस- ओलांद
गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि बनने पर गर्व- ओलांद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद आज दिल्ली में मिलेंगे। दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर करार होने की उम्मीद है । यहां राफेल डील को आगे की दिशा मिल सकती है। ओलांद ने भारत के लिए रवाना होने से पहले कहा था कि इस डील को लेकर दोनों देश सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। फिलहाल कुछ तकनीकि पहलुओं पर विचार किया जा रहा है।