हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी की आपसी कलह खुलकर सामने आ गई है। हिमाचल प्रदेश में अगले सीएम का नाम तय करने के लिए शिमला में बीजेपी पर्यवेक्षकों की आरएसएस नेताओं के साथ कोर कमिटी मीटिंग चल रही है। वहीं बाहर चुनाव से पहले बीजेपी की तरफ से घोषित प्रेम कुमार धूमल के समर्थक और जयराम ठाकुर के गुट के बीच जमकर नारेबाजी हो रही है। दोनों गुट अपने-अपने नेताओं को सीएम बनाने की मांग कर रहे हैं।

धर, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने कहा है कि हिमाचल के सीएम पर जल्द फैसला लिया जाएगा। नारे किसी नेता के पक्ष में लगाना गलत है। अगर मैं अध्यक्ष होता तो मैं ऐसे कार्यकर्ताओं को निलंबित कर देता। 

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद भी अभी सीएम के नाम को लेकर मुहर नहीं लगी। इसके लिए ही बीजेपी और आरएसएस की कोर कमिटी मीटिंग चल रही है। सीएम के लिए विधायक जयराम ठाकुर का नाम भी आगे चल रहा है लेकिन प्रेम कुमार धूमल के सैकड़ों समर्थक वेन्यु के बाहर इकट्ठा होकर उन्हें सीएम बनाने के लिए मांग कर रहे हैं। इस दौरान उनकी पुलिस से भी झड़प हो गई। 

थोड़ी देर बाद जयराम ठाकुर के समर्थक भी वहां इकट्ठा होने लगे और धूमल के विरोध में नारे लगाए और कहा कि सीएम जीते हुए विधायकों में से चुना जाना चाहिए। समर्थकों ने यह भी कहा कि सीएम चुनने के लिए लॉबिंग नही होनी चाहिए। 

ता दें कि बीजेपी की तरफ से पर्यवेक्षक बनाए गए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर गुरुवार को ही शिमला पहुंच चुके हैं। यहां उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने स्थानीय नेताओं की राय जानने की कोशिश की। 
Image result for prem kumar dhumal jayram thakur
शिमला में प्रदेश बीजेपी के साथ हुई बैठक में सीएम कैंडिडेट रहे प्रेम कुमार धूमल भी मौजूद रहे। सुजानपुर से बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल की हार के बाद से हिमाचल प्रदेश में शीर्ष पद के लिए दौड़ शुरू है।