‘हिन्दू सऊदी अरब बनता जा रहा है भारत?’
मुंबई: मुंबई में 9 अक्टूबर को होने वाला कार्यक्रम रद्द किये जाने के बाद पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली ने निराशा जताई। वहीं बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने घटना को आपत्तिजनक बताते हुए भारत को ‘हिंदू सऊदी अरब’ बनता करार दिया है।गौरतलब है कि शिवसेना की धमकी के बाद कार्यक्रम में गुलाम अली का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। शिवसेना ने कार्यक्रम में गुलाम अली को बुलाए जाने पर अपने चिर परिचित अंदाज में विरोध करने की धमकी दी थी। पाकिस्तान में गुलाम अली ने कहा कि कार्यक्रम रद्द होने से मैं निराश हूं।
तस्लीमा ने इसके विरोध में ट्वीट किया है कि, ‘ओ माई गॉड… शिवसेना की धमकी के बाद पाकिस्तानी गायक गुलाम अली का कार्यक्रम रद्द हो गया। भारत हिंदू सऊदी अरब बनता जा रहा है?’