हिंद महासागर में ही गिरा था एमएच 370, सभी यात्री मृत घोषित
17 दिन से लापता मलेशिया एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर दक्षिणी हिंद महासागर में समा चुका है। इस हादसे में विमान में सवार सभी यात्री मारे गए हैं। मलेशियाई प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने सेटेलाइट डाटा के हवाले से यह खुलासा किया है। उन्होंने विमान यात्रियों के परिवार वालों को सोमवार को यह जानकारी दी।
विशेष रूप से बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में भावुक दिख रहे नजीब ने कहा,’बेहद दुख और हताशा के साथ कहना पड़ रहा है कि लापता एमएच 370 विमान दक्षिणी हिंद महासागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सेटेलाइट से मिले नए डाटा में यह पुष्टि हुई है।’ दक्षिणी हिंद महासागर में अंतरराष्ट्रीय खोज अभियान के पांचवें दिन सोमवार को इसका एलान किया गया। इस बीच विमान का मलबा मिलने की उम्मीद जगी है। दक्षिण हिंद महासागर के सुदूर हिस्से में ऑस्ट्रेलियाई विमान को दो ऐसी वस्तुओं का पता चला है जो लापता विमान से संबंधित हो सकती हैं। एक जहाज उन्हें बरामद करने के लिए क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने बताया कि पर्थ के दक्षिण-पश्चिम में करीब 2500 किमी की दूरी पर ऑस्ट्रेलियाई पी3 ओरियन विमान को ये वस्तुएं नजर आई। उन्होंने संसद को बताया कि पहली वस्तु गोलाकार और ग्रे या हरे रंग जबकि दूसरी नारंगी और आयताकार थी। हालांकि अभी यह पता नहीं चल सका है कि ये वस्तुएं मलेशियाई एयरलाइंस के विमान एमएच370 से संबंधित हैं या समुद्र में बहता कचरा। ऑस्ट्रेलियाई नौसेना का जहाज एचएमएएस सक्सेस उसके करीब है और जल्द ही उसके वस्तुओं को बरामद कर लेने की संभावना है।
मलेशिया के प्रधानमंत्री रजाक ने ट्वीट किया, ‘ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री से अभी-अभी बात हुई है। दो चीजों के बारे में पता चला है और अगले कुछ घंटों में उन्हें बरामद कर लिया जाएगा।’ हालांकि ये वस्तुएं सोमवार को चीन के विमान इलुशिन आइएल-76 द्वारा बताई गई चीजों से भिन्न हैं। इन्हें ऑस्ट्रेलिया के दूरदराज समुद्र में देखा गया। चीनी विमान द्वारा इन चीजों के बारे में बताए जाने के बाद अमेरिकी नौसैनिक विमान इन्हें दोबारा खोजने में नाकाम रहा।
मलेशिया के रक्षा एवं परिवहन मंत्री हिशामुद्दीन हुसैन ने कहा कि फिलहाल 18500 वर्ग नॉटिकल मीटर तक खोज की जा चुकी है। गत आठ मार्च को कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए उड़ान भरने के करीब दो घंटे बाद विमान रडार की स्क्रीन से ओझल हो गया था। विमान में पांच भारतीय समेत 239 लोग सवार थे।
पायलट की पत्नी से पूछताछ करेगी एफबीआइ
लंदन : अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी (एफबीआइ) मलेशिया के लापता विमान को उड़ाने वाले पायलट कैप्टन जाहिरी अहमद शाह की पत्नी से पूछताछ करेगी। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक तीन बच्चों की मां फैजान खान को एफबीआइ के सवालों का सामना करना होगा। मलेशिया पुलिस के साथ अमेरिकी खुफिया एजेंसी पायलट और सह-पायलट फारिक अब्दुल हामिद की पृष्ठिभूमि की जांच कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक शाह की व्यक्तिगत जिंदगी अस्थिर थी। एक ही घर में रहने के बावजूद उनका पत्नी के साथ संबंध नहीं था। विमान के उड़ान भरने से पहले शाह की एक महिला से हुई दो मिनट की बात की भी जांच की जा रही है। महिला ने फर्जी नाम से लिए गए मोबाइल से फोन किया था।
हताशा में डूबा विमान में सवार महिला यात्री का परिवार
चेन्नई : मलेशियाई प्रधानमंत्री नजीब रजाक के सोमवार को लापता विमान के दुर्घटनाग्रस्त होकर दक्षिण हिंद महासागर में समा जाने की घोषणा करते ही चेन्नई की चंद्रिका शर्मा (51) का परिवार हताशा में डूब गया। चंद्रिका विमान में सवार 239 यात्रियों में से थीं। एयरलाइन की ओर से इसकी पुष्टि करते हुए सोमवार को उनके पति केएस नरेंद्रन के मोबाइल पर एसएमएस आया। नरेंद्रन ने कहा,’मुझे एसएमएस मिला है। सब कुछ खत्म हो चुका है। अब हमें इसे यहीं छोड़ देना चाहिए।’
पहली बार बोइंग 777-200 उड़ा रहा था को-पायलट
कुआलालंपुर : मलेशिया के लापता विमान के सह-पायलट को बोइंग 777-200 को उड़ाने में महारत हासिल नहीं थी। उसने हाल ही में इस विमान को उड़ाने के लिए जरूरी मूल्यांकन पूरा किया था और पहली बार यह विमान उड़ा रहा था। इतना ही नहीं उस पर नजर रखने के लिए कोई ‘चेक को-पायलट’ भी नहीं था। एयरलाइन ने सोमवार को इसका खुलासा किया। सह-पायलट 27 वर्षीय फारिक अब्दुल हामिद ने सात साल पहले एयरलाइन में नौकरी शुरू की थी और वह अपनी छठी उड़ान के दौरान लापता हुए एमएच 370 विमान में था। एयरलाइन की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि इस बार उसके साथ कोई ‘चेक को-पायलट’ भी नहीं था। जबकि इससे पहले पांचों उड़ान के दौरान उसके साथ ‘चेक को-पायलट’ था।
अमेरिकी नौसेना ने हिंद महासागर में ‘ब्लैक बॉक्स डिटेक्टर’ भेजा
वाशिंगटन : मलेशिया के लापता विमान का मलबा देखे जाने की सूचना के बाद अमेरिकी नौसेना ने हिंद महासागर में ‘ब्लैक बॉक्स डिटेक्टर’ भेज दिया है। अमेरिका का टोड पिंगर लोकेटर 25 समुद्र में ब्लैक बॉक्स को 20,000 फीट की गहराई तक ढूंढ निकालने की क्षमता रखता है।