हावड़ा रेलवे स्टेशन पर पर खड़ी फलकनुमा एक्सप्रेस से बरामद हुआ देसी बम
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हावड़ा रेलवे स्टेशन पर फलकनुमा एक्सप्रेस से बुधवार को बम मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही बीडीएस घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। इस बीच, बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया है।
मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। अभी तक यह खुलासा नहीं हो पाया है कि यह बम किसने रखा था। गौरतलब है कि इससे पहले भी पश्चिम बंगाल से कई बार बम बरामद किए जा चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक, बम देसी बताया जा रहा है।