हार्दिक पटेल के साथ सेल्फी लेने के मामले में दो पुलिसकर्मी सस्पेंड
अहमदाबाद। पाटीदार आरक्षण आंदोलन के संयोजक हार्दिक पटेल के साथ रिमांड के दौरान सेल्फी लेने के मामले में मंगलवार को दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। क्राइम ब्रांच द्वारा पूछताछ के दौरान हार्दिक के साथ दो पुलिस कांस्टेबल सेल्फी लेते दिखाई दिए हैं। फोटो वायरल होने के बाद क्राइमब्रांच ने दोनों को सस्पेंट कर दिया।
हार्दिक तथा उसके साथियों पर क्राइम ब्रांच ने राजद्रोह का केस दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी सात दिन के पुलिस रिमांड पर है।
इस बीच क्राइम ब्रांच के कई पुलिसकर्मियों की हार्दिक के साथ सेल्फी सोशलमीडिया पर वाइरल हुई है। इनमें कांस्टेबल अरुण कुमार भी शामिल हैं, जिन्होंने हार्दिक की पीठ पर हाथ रख कर सेल्फी ली है। वहीं महेंद्र सिंह भी उसके साथ फोटो खिंचवाते दिखाई दे रहे हैं।
क्राइम बांच के सहायक पुलिस आयुक्त केएन पटेल ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपी के साथ सेल्फी लेने की घटना से क्राइम ब्रांच की छवि खराब हुई है।