हर नगर वासी शिवना शुद्धि में उत्साह से कर रहा है श्रमदान
मंदसौर। जीवनदायिनी शिवना के प्रति शासन प्रशासन हर विभाग का अधिकारी एवं कर्मचारी बहुत ही उत्साह से इस महाअभियान में भागीदारी कर रहे है। शुक्रवार को गायत्री परिवार, नगर पालिका, सामाजिक संगठनो के साथ दशपुर मण्डी व्यापारी संघ, दशपुर जागृति संगठन, दशपुर लोडिग वाहन संघ, समरसता मंच, श्री पशुपतिनाथ मंदिर प्रबंध समिति, माहेश्वरी समाज, हम्माल तुलावटी संघ ने अपनी भागीदारी उत्साह के साथ की। अभियान प्रात 7 से 10 बजे तक चला। अभियान का प्रारंभ में गायत्री महामंत्र महामृत्युजय मंत्र के सामूहिक वाचन के साथ प्रत्येक श्रमदानी कार्यकर्ताओ के मंगल कामना एवं आपको हमको जल से तृप्त करने वाली शिवना नदी शुद्ध व निर्मल बने ऐसी प्रार्थना की गइ। श्रमदान का शुभारंभ करते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकरी रानी बाटड ने कहा अपना समय व श्रम का कुछ अंश स्वच्छता अभियान में लगाना चाहिए। विश्व प्रसिद्ध भगवान पशुपतिनाथ के गभगृह को स्वच्छ बनाकर अपना यह जीवन धन्य करे। एसडीएम अंजली द्विवेदी ने कहा जन जन की भागीदारी से निश्चित कहा जा कसता है सामाजिक संगठनो के साथ मंदसौर वासियो का शिवना शुद्धि के प्रति अपार उत्साह व निष्ठा है। मण्डी समिति के सचिव कैलाशचंद्र पाराशर ने कहा व्यापारियो के समूह के साथ कई संगठनो के हजारो हाथो द्वारा यहा स्वच्छता अभियान चलाकर शिवना के प्रति अपनी जिम्मेदारी का अहसास दिलाया है। शिवना स्वच्छ रहेगी तो आप व हम स्वस्थ रहेगे।
सामाजिक संगठनो के साथ जनप्रतिनिधीयो, समाजसेवीयो का सैलाब भी श्रमदान में उमडा- भाजपा प्रदेश के महामंत्री बंशीलाल गुर्जर, मण्डी अध्यक्ष रमादेवी गुर्जर, व मण्डी व्यापारीयो के साथ श्रमदान में आए आपने कहा आने वाले समय में निश्चित ही शिवना का जल प्रवाह पुरे वर्ष बहेगा, हमारे आज के ये प्रयास अवश्य रंग लायेगे। भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन के साथ शिवना माॅ का जल पान भ्ज्ञी प्रत्येक श्रद्वालु करेगा। ऐसा मेरा पूर्ण विश्वास है। मण्डी व्यापारी संघ के अध्यक्ष गजराज जैन ने कहा जो शिवना हमे धन धान्य से परिपूर्ण करती है उसकी तन की स्वच्छता का आज हमारा जो हाथ लग रहा है वह निश्चित ही भोलेनाथ की कृपा है। दाउविजयवर्गीय ने कहा हम बढे, सौभाग्यशाली है हमारा पुरा जीवन शिवना का जल पीकर बडे हुए है अब इसमें स्वच्छता व पवित्रता हमेशा बनी रहे इसका संकल्प लेना पडेगा। इस अवसर पर सुरजमल अग्रवाल, दिलिप ग्वाला ने भी अपने विचार रखे। गायत्री परिवार एवं सामाजिक संगठनो के साथ बलंवतसिंह, चेतनराम, कारूराम, समीरदास, सुरेश मित्तल, अशोक पारीख, राजेन्द्र डांगी, कारूलाल कुमावत, बाबुलाल पाटीदार, उकारलाल, जगदीश जोशी, सुरेन्द्र प्रतापसिंह, भुवानीराम, सुरेन्द्रसिंह पंवार, संजय दक, दिलिप जैन, आनद राठौर, राजेन्द्र व्यास, सरफराज खान, जाहिद खान, दिलिप जैन, किशनलाल पिपलौदिया, लक्ष्मणसिंह, राजेन्द्र जोशी, ओम श्रीवास्त, मनीष भावसार, राधवेंन्द्रसिंह प्रमुख थे। राजपुत समाज के प्रीतिपालसिंह राणा ने अपने साथियो के साथ श्रमदान किया।