कश्‍मीर की मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा क‍ि वह इस घटना से ‘चकित और व्‍यथित’ हैं। हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ट्विटर पर महबूबा को जवाब देते हुए कहा कि ‘मामले में 3 लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं और एसपी मौके पर हैं।’

अपने साथ हुई घटना के बारे में बताते आफताब। (Photo: ANI)

हरियाणा सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दो कश्‍मीरी छात्रों की महेंद्रगढ़ में अज्ञात लोगों ने पिटाई कर दी। दोनों छात्र शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मस्जिद से बाहर लौट रहे थे, जब उनपर हमला हुआ। छात्रों की पहचान 23 वर्षीय आफताब अहमद और 22 वर्षीय अमजद अली के रूप में हुई है, जो एमएससी (भूगोल) की पढ़ाई कर रहे हैं। दोनों जम्‍मू क्षेत्र के राजौरी से आते हैं। आफताब ने एएनआई से बातचीत में कहा, ”मैं और मेरा दोस्‍त कल (शुक्रवार, 2 फरवरी) नमाज पढ़ने मस्जिद गए थे। जब हम बाहर आए तो हमने देखा कि कुछ लोग हमारा पीछा कर रहे हैं। जब हम अपनी बाइक पर निकलने वाले थे, 15-20 लोगों के समूह ने हमें पीटना शुरू कर दिया।” उन्‍होंने कहा, ”हमारी मदद को कोई आगे नहीं आया। स्‍थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हमें अस्‍पताल छोड़कर चली गई। हम यूनिवर्सिटी कैंपस लौट आए। हमने फैकल्‍टी को घटना के बारे में जानकारी दी और यूनिवर्सिटी के पास शिकायत दर्ज कराई।”