हरियाणवी सेंसेशन सपना चौधरी इन दिनों राजनीति में कदम रखने को लेकर चर्चा में हैं
सपना के खिलाफ एक व्यक्ति ने मुकदमा भी दर्ज कराया था. सपना को धमकी मिलने लगी. अश्लील मैसेज आने लगे. इन्हीं सब चीजों से तंग होकर सपना ने सुसाइड करने की कोशिश की थी.
सपना ने सुसाइड की खबर पर बताया भी था, “मुझे बेवजह परेशान किया गया. गलत अफवाह उड़ाई गई थी. मैं उससे तंग आ गई थी. मैंने जो रागिनी गाई थी वो मेरे गाने से 40 साल पहले भी गाई गई थी. पर मेरे गाने से विवाद हो गया. मैंने किसी जाति का अपमान नहीं किया. जबरदस्ती मेरा नाम घसीटा गया.”
बता दें कि पिछले दिनों सपना चौधरी के कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन करने की खबरें आई थीं, लेकिन बाद में डांसर ने प्रेस कांफ्रेंस कर इन खबरों का खंड़न किया. सपना ने बताया कि उन्होंने कोई कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन नहीं की है. वो कोई चुनाव नहीं लड़ने वाली हैं ना ही किसी पार्टी के लिए प्रचार करेंगी. उन्होंने ये भी कहा कि वो बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं. इसके बाद सपना के बीजेपी में आने की अटकलें तेज हैं.