हंगामे के बीच सुषमा ने राज्यसभा में दिया पाक दौरे पर बयान
नई दिल्ली। विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने आज अपनी पाकिस्तान यात्रा को लेकर राज्यसभा में बयान दिया। विपक्ष के भारी हंगामे के बीच सुषमा ने बताया कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ भारत का साथ देते हुए लड़ने का भरोसा दिया है।विदेश मंत्री ने इस बात की भी पुष्टि की कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अगले साल होने वाले सार्क शिखर सम्मेलन के लिए नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान बुलाया है।




