स्‍पाइसजेट के दो पायलटों पर DGCA की कार्रवाई, चार माह के लिए सस्‍पेंड

स्‍पाइसजेट के दो पायलटों पर DGCA की कार्रवाई, चार माह के लिए सस्‍पेंड
DGCA ने स्‍पाइसजेट के दो पायलटों को चार माह के लिए निलंबित कर दिया है।

 

नई दिल्‍ली, एएनआइ। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने सोमवार को स्‍पाइसजेट (SpiceJet) के दो पायलटों को चार माह के लिए निलंबित कर दिया है। 13 जून को हैदराबाद से जयपुर जा रही विमान में तकनीकी खराबी के कारण यह कार्रवाई हुई है।

इससे पहले 31 अगस्‍त को एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) निर्देश को सही से न सुन पाने के कारण DGCA ने SpiceJet के एक पायलट को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया। दरअसल फ‌र्स्ट ऑफिसर पायलट ने अपने पायलट इन कमांड (PIC) को ATC के निर्देश को सही से नहीं बताया जिसके कारण मुंबई एयरपोर्ट पर एक रनवे पर दो विमानों के उतरने की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।

13 जून को हैदराबाद से जयपुर जा रही विमान में केबिन प्रेशर के कारण हुई खराबी के कारण यह कार्रवाई हुई है।

बता दें कि दोनों स्‍पाइसजेट पायलट विमान में केबिन प्रेशर के लिए स्‍विच ऑन करना भूल गए थे। विमान को कैप्‍टन सुनील मेहता और कैप्‍टन विक्रम सिंह उड़ा रहे थे।

DGCA के अनुसार इन दोनों पायलटों की गतिविधि से विमान व सवारियों की सुरक्षा खतरे में थी। हालांकि ऐसा मामला पहले भी देखने को मिला है। पिछले साल सितंबर में जेट एयरवेज की मुंबई-जयपुर उड़ान में केबिन प्रेशर न होने के कारण करीब 30 यात्रियों के नाक और कान से खून आने लगा था। यहां भी पायलटों की गलती थी। उन्‍होंने ब्‍लीड स्‍विच ऑन नहीं किया जिसके कारण केबिन प्रेशर नहीं था। केबिन प्रेशर की कमी घातक हो सकती है।