इस साल के अंत तक नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन भारतीय बाजार में नहीं मिलेंगे। माइक्रोसॉफ्ट ने इस ब्रांड के स्मार्टफोन को नई पहचान देने की योजना बनाई है।माइक्रोसॉफ्ट की इस तैयारी से जुड़े लोगों के मुताबिक कंपनी देश-दर-देश रीब्रांडिंग एक्सरसाइज शुरू करेगी, बजाए इसके कि दुनियाभर में एक ब्रांड का इस्तेमाल किया जाए। सबसे पहले फ्रांस में ब्रांड बदला जाएगा। अगले कुछ दिनों में वहां फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स पर ‘माइक्रोसॉफ्ट लूमिया’ नोकिया की जगह लेगा।बहरहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च किए गए लूमिया 730, लूमिया 830 और लूमिया 930 जैसे मॉडलों की नई ब्रांडिंग कैसे की जाएगी। ये मॉडल अब भी भारत में नोकिया नाम के साथ बिक रहे हैं। असल में लाख कोशिशों के बावजूद नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन की बिक्री रफ्तार नहीं पकड़ पा रही है। माइक्रोसॉफ्ट इसे ज्यादा लोकप्रिय बनाने की कोशिश में है।