‘स्पेक्ट्रम मूल्य में बढ़ोतरी से बढ़ सकती हैं मोबाइल शुल्क दरें’
नई दिल्ली : दूरसंचार उद्योग का कहना है कि स्पेक्ट्रम मूल्य में बढ़ोतरी से मोबाइल सेवा दरें बढेंगी और सरकार की डिजिटल इंडिया पहल पर इसका प्रतिकूल असर पड़ेगा। उद्योग संगठन सीओएआई के महानिदेशक राजन एस मैथ्यू ने इस बारे रविशंकर प्रसाद को पत्र लिखा है।इसके अनुसार ,‘उंचे आरक्षित मूल्य से कंपनियों की कारोबारी व्यावहार्यता पर प्रतिकूल असर पड़ेगा. इससे शुल्क दर बढेंगे और अंतत: सरकार के उचित दर, ग्रामीण घनत्व व डिजिटल इंडिया के लक्ष्य प्रभावित होंगे।’ ऐसा माना जाता है कि एसोएिसशन ने यह पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा को भी भेजा है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए आरक्षित मूल्यों को पांच जनवरी को मंजूरी दी है।




