नई दिल्लीः विदेशी बाजारों में पीली धातु की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी जारी रहने के कारण आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 210 रुपए की छलांग लगाकर 28300 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया और चांदी 200 रुपए चमककर 38600 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।लंदन और न्यूयॉर्क में कल 0.8 प्रतिशत चढऩे के बाद आज सिंगापुर में पीली धातु में 0.2 प्रतिशत की तेजी रही और यह 1271.81 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
अमरीकी सोना वायदा भी 0.6 प्रतिशत की छलांग लगाकर 1272.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया।  बाजार विशेषज्ञों ने बताया कि यूरो जोन में एक बार फिर यूनान संकट को लेकर बनी चिंता के कारण सोना मजबूत हुआ है।
यूरोपीय केंद्रीय बैंक ने कल यूनान के प्रस्ताव को मानने से इनकार कर दिया। इसके अलावा उनका कहना है कि चीन की सरकार द्वारा तरलता बढ़ाने के लिए बैंकों की अनिवार्य आरक्षित राशि में कमी किए जाने से भी सोने को बल मिला है। सिंगापुर में चांदी हाजिर 0.40 प्रतिशत चढ़कर 17.43 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।