सोना फिर 27 हजार से ऊपर, चांदी में 1,100 रुपए की तेजी
नई दिल्ली। सोने में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन तेजी दर्ज की गई। स्थानीय सराफा बाजार में इसकी कीमत 400 रुपए बढ़कर 27,250 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जो एक माह का सबसे ऊंचा स्तर है।
सोने के दाम लगातार बढ़ने के दो प्रमुख कारण रहे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेज रुझान और घरेलू बाजार में शादी-विवाह के सीजन की बढ़ी हुई मांग पूरी करने के लिए जोरदार लिवाली।
चांदी कीमत भी 1,100 रुपए बढ़कर 36,500 रुपए प्रति किलो हो गई। इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का ढालने वालों ने चांदी में लिवाली बढ़ाई, जिसके कारण रुझान मजबूत हुआ।
बुलियन ट्रेडरों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के बीच घरेलू रिटेलरों और जौहरियों ने खरीदारी बढ़ाई, जिसके कारण बहुमूल्य धातुओं की कीमतें बढ़ गईं।
ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमत 2.11 प्रतिशत की शानदार तेजी के साथ 1,154.10 डॉलर प्रति औंस हो गई। यह 24 अगस्त के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है। न्ययॉर्क में चांदी का भाव भी 2.43 प्रतिशत बढ़कर 15.15 डॉलर प्रति औंस हो गया।
विश्लेषकों के मुताबिक डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होने से सोने-चांदी का आयात महंगा पड़ रहा है, जिसके कारण इनकी कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है।
दिल्ली में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्घता वाले सोने की कीमत 400 रुपए बढ़कर क्रमशः 27,250 रुपए और 27,100 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। इससे पहले सोने का यह स्तर 25 अगस्त को देखा गया था। कुल मिलाकर पिछले तीन दिन में सोने की कीमत 740 रुपए बढ़ी है। 8 ग्राम वाली गिन्नी भी 100 रुपए की तेजी के साथ 22,500 रुपए की हो गई।
सराफा बाजार में तेज रुझान के बीच सिल्वर रेडी की कीमत 1,100 रुपए बढ़कर 36,500 रुपए प्रति किलो हो गई। साप्ताहिक डिलिवरी वाली चांदी 725 रुपए की तेजी के साथ 36,220 रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई। चांदी के सिक्कों के दाम 1,000 रुपए बढ़कर 53,000-54,000 रुपए प्रति सैकड़ हो गए।