मुंबई। अक्सर फिल्मी गानों की शूटिंग में कई दिन लग जाते हैं लेकिन सोनम कपूर ने अपनी अगली फिल्म ‘डॉली के डोली’ के गाने ‘बाबाजी का ठुल्लू’ महज 24 घंटों में शूट कर लिया।दरअसल कोरियोग्राफर ने सोनम को एडवांस में गाने के स्टेप्स सिखा दिए थे। फिल्म की यूनिट शूट को लेकर काफी उत्साहित थी और सोनम ने एक ही बार में गाना शूट कर डाला।’डॉली के डोली’ में सोनम के अपोजिट राजकुमार राव, पुलकित शर्मा और वरुण शर्मा नज़र आएंगे। अभिषेक डोगरा की पहली निर्देशित फिल्म ‘डॉली के डोली’ 6 फरवरी को रिलीज होगी।