सैग में भारतीय बैडमिंटन खिलाडि़यों का शानदार आगाज
शिलांग। भारतीय महिला शटलरों ने रविवार को नेपाल को 3-0 से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। अजय जयराम की अगुआई में पुरुषों ने अफगानिस्तान को भी इतने ही अंतर से पराजित किया।
स्टार शटलर पीवी सिंधू ने पहले मुकाबले में सारा देवी को मात्र 15 मिनट में 21-2, 21-8 से मात देकर टीम को दमदार शुरुआत दिलाई। रुथविका ने नगसाल तमांग को 21-6, 21-1 से हराकर टीम को 2-0 से बढ़त दिला दी।
इसके सिंधू और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने सारा और तमांग की जोड़ी को सिर्फ 25 मिनट में 21-10, 21-8 से हराकर टीम को 3-0 से एकतरफा जीत दिला थी।
टेटे में जीते दो स्वर्ण पदक
भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने रविवार सैग खेलों की टेबल टेनिस स्पर्धा में महिलाओं और पुरुषों की टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया। पुरुषों ने श्रीलंका को 3-0 से, जबकि महिलाओं ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को भी इतने ही अंतर से हराकर पीले तमगे जीते।