देश सेवा का जज्बा लेकर सैनिक भर्तियों में आने वाले युवा लड़कों के साथ सेना कैसा सलूक करती है, इसका नजारा हरियाणा के रोहतक में देखने को मिला. सेना भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करने वाले परीक्षा प्रशासन की लापरवाही का नतीजा युवा लड़कों को भुगतना पड़ा. दरअसल हरियाणा के रोहतक के छोटूराम स्टेडियम में हुई लिखित परीक्षा का एक प्रश्न पत्र गायब होने से सेना हिल गई. प्रश्न पत्र ढूंढ़ने के लिए सेना ने 1800 जवानों को जमकर रगड़ा. सभी के कपड़े उतरा दिए और कई को मुर्गा बनाया. यही नहीं प्रश्न पत्र ढूंढ़ने के लिए लड़कों से उठक बैठक लगवाई और कइयों को एक दूसरे के कंधे पर बिठाया गया.

भर्ती के लिए युवा लड़कों के साथ सेना की ये जोर जबरदस्ती चार घंटे तक चलती रही. युवाओं के साथ घंटों की मिलिट्री दांवपेंच के बाद गायब पेपर मिट्टी में दबा मिला. इसके बाद जाकर भर्ती प्रशासन के चंगुल से युवाओं को राहत मिली.