सेंसेक्स पहली बार पहुंचा 29000 के पार, ऐतिहासिक रिकॉर्ड
मुंबई। बाजार में आज लगातार छठे दिन भी सेंसेक्स में तेजी का रूख देखा जा रहा है। सेंसेक्स पहली बार 29000 के पार पहुंच कर ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम कर दिया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,750 के ऊपर पहुंच गया। संवेदी सूचकांक अब तक की एेतिहासिक उंचाई छूने के बाद फिलहाल फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 100 अंक यानि 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 28989 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 15 अंक यानि 0.2 फीसदी चढ़कर 8745 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
दिग्गजों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी आई है। वहीं मेटल, फार्मा, कैपिटल गुड़स और आईटी शेयरों में खरीदारी से बाजार को सहारा मिला है। बाजार में कारोबार के इस दौरान सेसा स्टरलाइट, एशियन पेंट्स, जी एंटरटेनमेंट, आईटीसी, सन फार्मा, बजाज ऑटो, सन फार्मा और ओएनजीसी जैसे दिग्गज शेयरों में 2.5-1 फीसदी की उछाल आई है।