सूखे के बाद बाढ़ की विनाशलीला, उत्तराखंड में 58, बिहार में 17 मौतें, असम में भी बिगड़े हालात
नई दिल्ली। उत्तराखंड पर इंद्रदेव का गुस्सा बरस रहा है। आसमान से बरस रही बूंदों की वजह से जगह जगह से तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं। कई जगह भूस्खलन के चलते सड़कों पर मलबा आ गया, जिससे केदारनाथ यात्रा और बदरीनाथ यात्रा पर गए यात्री भी प्रभावित हो रहे हैं। यहां बाढ़ की वजह से 58 लोगों की मौत हो गई है




