सुशांत मामला: सीबीआई रिया से आज भी करेगी सवाल-जवाब, रिया को सुरक्षा प्रदान करेगी मुंबई पुलिस
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। मामले की मुख्य आरोपी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से शुक्रवार को सीबीआई की टीम ने करीब 10 घंटे तक पूछताछ की। जांच एजेंसी रिया से शनिवार को भी पूछताछ करेगी। सूत्रों के मुताबिक, रिया से सिद्धार्थ पिठानी, नीरज सिंह, केशव बचनेर और दीपेश सावंत के सामने बैठाकर सवाल पूछे जा सकते हैं।
उधर, ड्रग्स मामले की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) भी आज रिया को पूछताछ के लिए समन दे सकती है। दूसरी तरफ टैलेंट मैनेजर जया साहा ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को दिए बयान में कहा है कि उन्होंने कभी किसी को सीबीडी ऑयल जैसा कुछ सप्लाई नहीं किया है। जया के अनुसार सुशांत ने उनसे संपर्क करके बताया था कि वे अवसाद से जूझ रहे हैं। इसी कारण उन्होंने सीबीडी ऑयल को चाय या कॉफी के साथ लेने का सुझाव दिया था।
रिया को सुरक्षा प्रदान करेगी मुंबई पुलिस
मुंबई पुलिस के अधिकारी ने कहा, ‘रिया चक्रवर्ती जब भी अपने घर से डीआरडीओ गेस्ट हाउस जाएंगी तब उन्हें मुंबई पुलिस सुरक्षा देगी। ऐसा केंद्रीय जांच ब्यूरो के अनुरोध पर किया जाएगा।’