सुरक्षा बलों को जैश के आतंकी ‘लंबू’ की तलाश
श्रीनगर: सुरक्षा बल पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी इस्माइल भाई उर्फ लंबू की तलाश में जुटे हैं. माना जा रहा है कि 14 फरवरी को पुलवामा में CRPF काफिले पर हुए आतंकवादी हमले में प्रयुक्त विस्फोटक (आईईडी) को इस्माइल ने तैयार किया था. अधिकारियों ने बताया कि खुफिया एजेंसियों के मुताबिक इस्माइल भाई पिछले साल दिसंबर में कश्मीर में दाखिल हुआ और अत्यंत संवेदनशील इलाके त्राल में घूम रहा हैं अधिकारियों ने बताया कि खुफिया एजेंसियों ने पिछले साल दिसंबर में 6.5 फीट लंबे पाकिस्तानी आतंकवादी की मौजूदगी की जानकारी दी थी. पुलिस के मुखबिरों ने भी ऐसे ही शख्स की पहचान की थी.मुखबिरों ने बताया कि वह त्राल-पुलवामा-अवंतीपुरा में सक्रिय था जिसे जैश-ए-मोहम्मद के वर्चस्व वाला क्षेत्र माना जाता है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उसे पकड़ने के लिए पूर्व में तलाश एवं घेराबंदी अभियान चलाए गए लेकिन वह पुलिस को चकमा देने में सफल रहा.