मुंबई। फिल्म निर्देशक सुभाष घई को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। उन्हें ये अवॉर्ड 20 दिसंबर को होने जा रहे दिल्ली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल(डीआईएफएफ) के तीसरे एडिशन में दिया जाएगा।एक बयान में कहा गया है कि एक्टर बिश्वजीत चटर्जी को भी एक स्पेशल ऑनर अवॉर्ड दिया जाएगा जबकि ओलंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार को मिनार-ए-दिल्ली से सम्मानित किया जाएगा।इस फेस्टिवल का उद्घाटन संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्री महेश शर्मा करेंगे। आठ दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल की शुरुआत इलान यगोदा की इजराइल फिल्म ‘द नेबरहुड’ और थानसिस नियोफोटोलिस्टोन्स की शॉर्ट ग्रीक फिल्म ‘द सन एंड द विंड’ की स्क्रीनिंग से होगी।इस फेस्टिवल में 45 देशों की करीब 250 से फिल्मों को दिखाया जाएगा। मीनू गौर और फरजाद नबी की निर्देशित पाकिस्तानी फिल्म ‘जिंदा भाग’ फेस्टिवल की क्लोजिंग फिल्म होगी। इस फिल्म में नसीरूद्दीन शाह भी हैं।