मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सिल्वर स्क्रीन पर सुनील दत्त का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक राज कुमार हिरानी, संजय दत्त के जीवन पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में संजय दत्त की भूमिका रॉकस्टार रणबीर कपूर निभाते नजर आएंगे संजय दत्त के जीवन पर बनने वाली फिल्म के लिए अन्य कलाकारों की तलाश की जा रही है। चर्चा है कि राज कुमार हिरानी और संजय दत्त चाहते हैं कि सुनील दत्त की भूमिका अमिताभ बच्चन निभाएं। संजय दत्त हमेशा से ही बच्चन परिवार के करीब रहे हैं। वह अभिषेक बच्चन को छोटा भाई मानते हैं और अमिताभ को पिता समान।जब संजय दत्त के पिता के रोल के लिए कलाकारों के नाम पर बात चल रही थी तब अमिताभ बच्चन ही सबकी पसंद थे। राजकुमार हिरानी को अपनी पहली फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ में सुनील दत्त के साथ काम करने का मौका मिला था और वह उनसे बेहद प्रभावित हुए थे। ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ सुनील दत्त की अंतिम फिल्म थी।

 राज कुमार हिरानी के मन में दत्त साहब के लिए बहुत इज्जत है। उनका मानना है कि उनके व्यक्त्वि की गरिमा और गर्मजोशी को बच्चन साहब के अलावा कोई बेहतरी से नहीं फिल्मा सकता। राज कुमार हिरानी ने अमिताभ बच्चन के साथ कोई फिल्म नहीं की है लेकिन वह कह चुके हैं कि उनके साथ काम करना एक सपना है।