सीमेंट ट्रक पलटने से 16 मजदूरों की मौत, कई घायल
हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में गंडेपल्ली इलाके में एक ट्रक के पलट जाने से तकरीबन 16 मजदूरों की मौत हो गई। ट्रक सीमेंट ले जा रहा था। यह हादसा नेशनल हाई वे 214 पर रात करीब 2 बजे हुआ। जिस दौरान यह हादसा हुआ उस वक्त यह ट्रक गुंटूर से विजाग जा रहा था। पुलिस ने इस हादसे में घायल हुए 16 लोगों को सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है। पुलिस का कहना है कि यह हादसा ड्राइवर की लापरवाही की वजह से हुआ। हादसे के बाद से ट्रक के चालक और क्लीनर फरार हैं।