पाक की ओर से लगातार बढ़ते आतंकवाद को देखते हुए भारत अपनी सीमा को दिसंबर 2018 तक सील करेगा। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जैसलमेर में बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि सरकार पाकिस्तान से सटी 2,300 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा को सील करेगी।raj

यह फैसला गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान बॉर्डर से लगे राज्यों जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के गृह मंत्रियों के साथ बैठक करने के लिया है। राजनाथ सिंह सीमा पर हालात का जायजा लेने के लिए जैसलमेर दौरे पर हैं। राजनाथ सिंह का कहना है कि यह काम तय समय में किया जाएगा। राज्य सरकारों के साथ-साथ केंद्र सराकर भी इसकी मॉनीटरिंग करेगी।

सीमा सील होने से अवैध रास्तों को भी बंद करने में मदद मिलेगी

राजनाथ ने कहा कि सामान, यातायात और लोगों की आवाजाही सिर्फ एक या दो तयशुदा चेक-पॉइंट्स के जरिये होगी। इन चौकियों पर भारतीय सीमा में घुसने से पहले कागजातों की जांच करने और बाकी संबंधित काम पूरे किए जाएंगे। पंजाब में मौजूद वाघा-अटारी चेक पोस्ट दोनों देशों के बीच मुख्य प्रवेश-निकासी केंद्र है।

सीमा सील होने से अवैध रास्तों को भी बंद करने में मदद मिलेगी। इन अवैध रास्तों का ज्यादातर इस्तेमाल तस्कर, अवैध प्रवासी और आतंकवादी करते हैं। तय ठिकानों पर सुरक्षा की समीक्षा कर इसे अपग्रेड किया जाएगा। वैध कागजातों और यात्रा दस्तावेज के बिना किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं होगी।

यह कदम उड़ी में भारतीय सेना के शिविर पर हुए हमले और इसके बाद भारत की तरफ से PoK में की गई सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाए पाक की हरकतों को मद्देनजर रखते हुए उठाया गया है।