सीमा विवाद हल करने के लिए भारत-चीन के बीच कल होगी कोर कमांडर स्तर की तीसरी बैठक
नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख के गलवन घाटी में हुए विवाद के बाद भारत और चीन के साथ तनाव बढ़ा हुआ है। सीमा विवाद के मुद्दे पर कल लद्दाख के चुशूल में चीन से कोर कमांडर स्तर की तीसरी बैठक होगी। यह बैठक सुबह साढ़ 10 बजे से शुरू होगी। इससे पहले दो बैठक चीन के मोल्डो वाले हिस्से में हो चुकी है। यह जानकारी सरकारी सूत्रों ने दी है। सरकार के सूत्रों के अनुसार, चुशूल भारत की तरफ बना बॉर्डर पर्सनेल मीटिंग (बीपीएम) प्वाइंट है। भारत की तरफ बैठक होने का यह मतलब है कि इस बार पहल भारत की तरफ से की गई और बैठक बुलाई है।