सतना। मैहर में चुनाव प्रचार के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधवार को सतना पहुंचेंगे। उधर उप्र के ग्राम विकास मंत्री अरबिंद कुमार सिंह सपा प्रत्‍याशी रामनिवास उर्मलिया के चुनाव प्रचार में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे।

कांग्रेस ने भी चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी कर ली है। 28 जनवरी को प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष अरुण यादव मैहर आएंगे। सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री कमल नाथ तीन फरवरी को पहुंच रहे हैं। वे वहां दो सभाएं लेंगे।

साथ ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश 29 जनवरी से वहीं डेरा डालेंगे। अजय सिंह से लेकर सईद अहमद, राजमणि पटेल भी प्रचार में जुटे हैं।

महिला कांग्रेस जिला अध्‍यक्ष पदमुक्‍त

मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष मांडवी चौहान ने सतना महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष ( ग्रामीण ) शशि मिश्रा को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया है।