सीएम और कैबिनेट मंत्री पहुंचे इंदौर, बसों से रवाना हुए हनुमंतिया
इंदौर। सीएम शिवराज सिंह चौहान और कैबिनेट के मंत्री मंगलवार सुबह इंदौर पहुंचे। यहां से वे निजी बसों द्वारा हनुमंतिया के लिए रवाना हो गए। जहां क्रूज के अंदर कैबिनेट की बैठक होगी।
रेसीडेंसी कोठी में सीएम ने कहा कि ये वर्ष पर्यटन वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। मध्यप्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। जो बस इन्हें हनुमंतिया ले जाएगी उसमें बाजीराव मस्तानी और देश भक्ति के गीत सुनने की व्यवस्था की गई है। सीएम से मिलने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी रही।