सिवनी।26 वीं राष्ट्रीय कयाकिंग-केनोइंग चैम्पियनशिप में सी-1, सी-2, सी 4 रेस में देश भर से आए वॉटर स्पोर्टस के खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए जिले के छपारा कस्बे की नमिता चंदेल ने मप्र को चार गोल्ड मेडल दिलाए हैं।बेटियों के बेहतर प्रदर्शन के चलते 12 जनवरी तक स्पर्धा की मेजबानी कर रहा मध्यप्रदेश ने सबसे ज्यादा स्वर्ण पदक हासिल किए हैं। भोपाल में खेली गई स्पर्धा के सी-1 500 मीटर व 200 मीटर के दो इवेंट में छपारा की नमिता ने केरल और दिल्ली के खिलाड़ियों को पीछे कर गोल्ड मेडल हासिल किया था।वहीं 500 मीटर सी-2, सी-4 रेस में नमिता गोल्ड पाने में सफल हुई हैं। खेल प्रतिभा व उपलब्घि को देखते हुए मंगलवार दोपहर भोपाल में समापन व पुरुस्कार वितरण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री समेत अनेक खेल अधिकारियों ने होनहार खिलाड़ी नमिता चंदेल को बधाई दी है।