भाजपा में वाराणसी के बाद अब लखनऊ लोकसभा सीट के लिए भी विवाद शुरू हो गया है। लखनऊ से पार्टी के सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालजी टंडन ने सोमवार को कहा कि वह सिर्फ पार्टी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के लिए यह सीट छोड़ सकते हैं। जबकि लखनऊ से पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के खड़े होने की बात कही जा रही है।

उन्होंने इस बाबत चल रहे विवाद को कोरी बकवास करार दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें लखनऊ सीट छोड़ने के लिए किसी ने नहीं कहा है। यह बातें उन्होंने पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के लखनऊ से चुनाव लड़ने की अटकलों के तहत पूछे गए सवालों के जवाब में कही थी। टंडन ने यह भी कहा कि इस बाबत अंतिम निर्णय पार्टी आलाकमान को ही करना है और उनके निर्णय का स्वागत किया जाएगा।

जोशी पड़े नरम:-

वाराणसी सीट को लेकर मुरली मनोहर जोशी के कुछ नरम पड़ने की बात कही जा रही है लेकिन अब लखनऊ सीट को लेकर विवाद शुरू हो गया है। अब फिर संघ के दवाब के बाद ही इस मसले के भी सुलझने की संभावना है।

हाल ही में कराए गए कई सर्वे के अनुमानों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में मोदी की लहर है लेकिन सीटों पर हो रहे विवाद से पार्टी की छवि को नुकसान पहुंच रहा है और इसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ सकता है।

संघ चाहता है लखनऊ से लड़ें राजनाथ:-

वाराणसी को लेकर उठे विवाद की आग में ही सार्वजनिक बयान देकर लखनऊ पर अपना दावा पक्का करने में जुटे सांसद लालजी टंडन और अन्य बयानबाज नेताओं को नसीहत दी जा सकती है। पार्टी नहीं चाहती कि इसे आधार बनाते हुए अन्य जगहों पर संभावित प्रत्याशियों के बीच होड़ मचे। खुद संघ भी चाहता है कि सख्त संदेश दिया जाए। लखनऊ से इस बार पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के चुनाव लड़ने की संभावना है। ऐसे में टंडन ने अपना दावा ठोक खुद के लिए सीट सुरक्षित करने की कोशिश की है। यह और बात है कि पिछले लोकसभा चुनाव में राजनाथ ने ही उन्हें टिकट दिया था।