सिडनी: सिडनी के मार्टिन प्लेस कैफे में बंदूकधारी ने कई लोगों को बंधक बनाया हुआ है। वहीं पुलिस ने हालात को संभालने के लिए पूरे इलाके को घेरा हुआ है। ऑस्ट्रेलियाई टेलीविजन चैनलों पर दिखाई जा रही तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि कैफे के अंदर मौजूद लोग खिड़की की तरफ पीठ किए हुए हाथ ऊपर करके खड़े हैं।दूसरी ओर तस्वीरों में एक काला झंडा भी नजर आ रहा है और इस पर अरबी भाषा में कुछ लिखा हुआ है। गौरतलब है कि दुनिया के सबसे बड़े और खूंखार आतंकी संगठन बन चुके इस्लामिक स्टेट (ISIS) का झंडा भी ऐसा ही है।

सिडनी शहर के ऊपर हवाई मार्ग को भी रोक दिया गया है। मार्टिन प्लेस में बंधकों को निकालने की कोशिशें जारी हैं और इस बीच आसपास की बिल्डिंगों को भी खाली करा लिया गया है।सूत्रों के अनुसार चार घंटे बाद न्यू साउथ वेल्स पुलिस का बयान आया है कि चॉकलेट कैफे मेंं केवल एक हमलावर है और बंधकों की संख्या के बारे में अभी पूरी जानकारी नही हैं। सूत्रों के मुताबिक सिडनी के चॉकलेट कैफे में कोई भारतीय बंधक नहीं है। वहीं अभी पुलिस ने बंधूकधारियों से कोई बातचीत नहीं की है।