‘साॅरी मम्मी-पापा, आपने मुझे जन्म दिया, लेकिन मैंने इसकी कद्र नहीं की’
कोटा (राजस्थान)। कोटा के एक और कोचिंग छात्र ने शुक्रवार शाम फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। केरल का रहने वाला एनसन अनिल कुमार यहां आईआईटी की तैयारी कर रहा था। पिछले दो दिन में यह कोचिंग छात्र की आत्महत्या का यह दूसरा मामला है।
अनिल कुमार होस्टल में रह रहा था और सुबह नाश्ते के समय देखा गया था। इसके बाद उसने कमरा बंद कर लिया था। जब वह रात तक कमरे से बाहर नहीं निकला तो हाॅस्टल संचालक ने पुलिस को सूचना दी। कमरा खोला गया तो अनिल कुमार फंदे पर लटका हुआ नजर आया।
पुलिस को अनिल कुमार के शव के पास से सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है, साॅरी मम्मी पापा, आपने मुझे जीवन दिया, लेकिन मैंने इसकी कद्र नहीं की।
कोचिंग संस्थान का कहना है कि छात्र तीन माह से अनुपस्थित चल रहा था और इसके बारे में उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया था। हालांकि पढ़ने में औसत ही था, लेकिन धीरे धीरे उसका प्रदर्शन सुधर रहा था। छात्र पर तनाव जैसा कुछ नजर नहीं आ रहा था।