सामूहिक बलात्कार के मामले में दो युवक गिरफ्तार
रायसेन जिले से करीब 25 किलोमीटर दूर महादेवपानी पिकनिक स्पॉट पर एक 15 वर्षीय छात्रा के साथ छह फरवरी को सामूहिक बलात्कार हुआ था. मामले में पुलिस ने चार में से दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मुकेश वैश्य ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर रविवार को पुलिस ने दो युवकों माखन गुर्जर (22) और शिवनारायण (22) को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी उमरावगंज थानांतर्गत बिलारखोह के निवासी हैं.





