सांसद सुधीर गुप्ता के प्रयास से अब उर्जा के क्षेत्र में भी विकसित होगा संसदीय क्षेत्र
केन्द्र सरकार मंदसौर और नीमच को सोलर पार्क के रूप में विकसित करेगी
मंदसौर – केन्द्र सरकार द्वारा मंदसौर संसदीय क्षेत्र को उर्जा की कई सौगाते दी गई। जिसके तहत मंदसौर जिले के सुवासरा तहसील के ग्राम रूनीजा में प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ सोलर प्लांट का कार्य तेजी से चल रहा है। अब केन्द्र सरकार मंदसौर और नीमच जिले को सोलर पार्क के रूप में विकसित करने की तैयारी कर रही है। सांसद सुधीर गुप्ता के प्रयासों से केन्द्र सरकार द्वारा एक ओर बड़ी स्वीकृति नीमच जिले के सिंगोली तहसील में दी गई। जिसके तहत लगभग 2000 करोड़ की लागत से 450 मेगावाट का एक ओर सोलर प्रोजेक्ट जल्द ही शुरू किया जाएगा। इसके लिए लगभग 900 हेक्टेयर जमीन शासन द्वारा चिन्हित कर ली गई है। वहीं मंदसौर जिले के रूनीजा का प्रोजेक्ट का कार्य पूर्ण होने को है। सुवासरा तहसील के ग्राम रूनिजा के क्षेत्र में स्थापित किए जा रहे इस 250 मेगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्र के निर्माण का कार्य नेशनल थर्मल पॉवर कार्पोरेशन (एनटीपीसी) को दिया गया हैं। एनटीपीसी द्वारा सौर ऊर्जा संयंत्र के निर्माण के लिए चार पॉवर जनरेशन कम्पनियों को कान्ट्रेक्ट दिया गया हैं, जिसके तहत लैंको पावर को 100 मेगावाट, टाटा पावर को 50 मेगावाट, बीएचईएल (भेल) पावर को 50 मेगावाट एवं विक्रम सोलर पावर को 50 मेगावाट सोलर पावर जनरेशन का काम एनटीपीसी ने दिया है। इन चारों पावर जनरेशन कंपनियों ने सुवासरा तहसील के ग्राम रूनिजा एवं इससे लगे ग्रामों क्रमशरू गुर्जरखेड़ी और डोकरखेड़ी में अपने प्लांट्स स्थापित किए हैं। इस सोलर पावर प्लांट्स के निर्माण कार्य की भारत सरकार प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा बेहद उच्चस्तर पर माईक्रो मॉनीटरिंग की जा रही है, ताकि पावर प्लांट का निर्माण समय पर पूरा हो सके।
फोटो सलग्न – सांसद सुधीर गुप्ता