सांसद मिले मप्र के राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल से, मंदसौर आने का दिया निमंत्रण
सांसदप्रतिमंडल मिला रेलवे जीएम से
मंदसौर – सांसद सुधीर गुप्ता की अनुपस्थिति में सांसद का एक प्रतिमंडल रेलवे मंडल के जीएम एके गुप्ता से मिला और दस सुत्रीय मांगो को लेकर एक ज्ञापन सौपा। अपनी दस सुत्रीय मांगो में पिपलिया मंडी रेलवे स्टेशन पर कम्प्युटराईज एलाउन्समेंट सिस्टम लगवाये जाये, नीमच प्लेटफार्म क्रमांक एक व दो पर शेड की लंबाई बढ़ाई जाये, मंदसौर स्टेशन पर पूछताछ काउंटर खोला जाये, पिपलिया स्टेशन के समीप समपार क्रमांक 141 पर ओवरब्रिज और अण्डरब्रिज का निर्माण, मंदसौर व नीमच स्टेशन पर एस्केलेटर लगवाये जायेे, जावरा प्लेटफार्म दो पर नवीन शेड का निर्माण किया जाये संबंधि मांगे रखी। इसी के साथ ही संसदीय क्षेत्र में सभी स्टेशनों पर सीसीटीवी केमरे लगवाये जाये। वहीं भीलवाडा-इन्दौर एवं चित्तोड़-इन्दौर डेमु के डिब्बो में बढ़ोतरी की जाये। वहीं मंदसौर रेलवे स्टेशन पर महिला वेटिंग रूम का स्थान परिवर्तन किया जाये सबंधि आदि मांगे रखी। इस अवसर पर रेलवे सांसद प्रतिनिधी राजदीप पटवाल, संजय गोटी, रोनक करनावट आदि उपस्थित थे।
सांसद मिले मप्र के राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल से, मंदसौर आने का दिया निमंत्रण
मंदसौर – मंदसौर, नीमच व जावरा संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल से नई दिल्ली मध्य प्रदेश भवन में मुलाकात की। इस अवसर पर सांसद ने राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल को पशुपतिनाथ की पावन नगरी मंदसौर में आने का आमंत्रण दिया। इस पर आनन्दीबेन पटेल द्वारा सहमति दी गई। वहीं सांसद सुधीर गुप्ता द्वारा राज्यपाल से संसदीय क्षेत्र के विकास पर चर्चा की गई।